पहाड़ों में पिछले दो दिनों से हो रही बर्फबारी से सर्दी फिर एक बार नया रिकॉर्ड बना सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि जनवरी के पहले 11 दिनों के तापमान और अगले हफ्ते पारा गिरने की संभावना को देखते हुए 2023 की जनवरी ऐतिहासिक रूप से ठंडी हो सकती है।
इस बीच खराब मौसम की वजह से श्रीनगर में शुक्रवार को सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। श्रीनगर एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यात्रियों को मौसम साफ होने पर संबंधित एयरलाइन की अगली उपलब्ध फ्लाइट्स से रवाना किया जाएगा। उनसे इसका कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा।
इधर, जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जोजिला दर्रे के पास बालटाल में गुरुवार को हिमस्खलन हुआ। गंगोत्री धाम में भारी बर्फबारी के बाद पारा -3 डिग्री तक गिर गया। गुरुवार को लद्दाख के द्रास, कारगिल, कश्मीर के सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगांव, गांदरबल, काजीकुंड, हिमाचल के शिमला, मनाली, धर्मशाला, लाहौल स्पीति, केलांग, भुंतर व उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री में बीते दो दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है और शुक्रवार शाम तक उत्तर के पहाड़ी राज्यों में इसके जारी रहने की संभावना है। 14 जनवरी से इन सभी इलाकों में मौसम साफ हो जाएगा जबकि हवा की दिशा बदलने से 14 जनवरी की रात से समूचे उत्तर-पश्चिमी भारत में शीत लहर का नया दौर शुरू होगा।
15-16 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान व यूपी में एक बार फिर तापमान गिरेगा। इन प्रदेशों के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है, कई इलाकों में तो पारा शून्य से नीचे भी जा सकता है।