चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही भारत, जापान और अमेरिका जैसे देशों में भी नई लहर का खतरा मंडराने लगा है। इसी बीच चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक, 11 जनवरी तक देश की 64% आबादी यानी 90 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि गांसु प्रांत की 91% आबादी, हेनान प्रांत की 89% आबादी, युनान की 84% आबादी और किंघाई प्रांत की 80% आबादी संक्रमित है।
चीन के ही हेल्थ एक्सपर्ट जेंग गुआंग ने दावा किया कि कोरोना की पीक 2 से 3 महीने तक रहेगी। गुआंग के मुताबिक कोरोना अब वहां के गांवों में भी हाहाकार मचाएगा। गांव में कोरोना के फैलने की वजह चीन में 21 जनवरी से शुरू होने वाली लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों को बताया है। WHO ने भी चीनी नियू ईयर पर संक्रमण के तेजी से फैलने की चेतावनी दी थी।भारत में पिछले 24 घंटे में 174 नए मामले सामने आए। एक मौत दर्ज की गई। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 1,336 एक्टिव केस हैं। कोरोना के शुरुआती दौर से अब तक देश में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।चीन में लूनर न्यू ईयर 21 जनवरी से शुरू हो जाएगा। चीन ने अपने सभी बॉर्डर भी खोल दिए हैं। अगले 40 दिन में देश में 200 करोड़ लोगों के आने-जाने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में WHO ने संक्रमण के तेजी से फैलने की चेतावनी दी है। इसके लोग चिंतित हैं। इधर, चीन की पेंडेमिक प्रिवेंशन टीम के सदस्य प्रोफेसर गुओ जियानवेन ने यात्रा करने वाले लोगों से घर के बुजुर्गों से मिलने से मना किया है। उनका कहना है कि छुट्टियों में घर आने वालों से मुलाकात के बाद बुजुर्गों में संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होगा।