तीन दिनों की गिरावट के बाद आज यानी शुक्रवार (13 जनवरी) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 303 अंक चढ़कर 60,261 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 98 अंक उछलकर 17,956 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बढ़त रही। वहीं सिर्फ 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
