केंद्र की रिपोर्ट में हरियाणा को झटका:देश का सबसे असुरक्षित राज्य;

केंद्र की रिपोर्ट में हरियाणा को झटका:देश का सबसे असुरक्षित राज्य;

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सामाजिक प्रगति सूचकांक (SPI) रिपोर्ट में हरियाणा को झटका लगा है। रिपोर्ट में हरियाणा को देश के सबसे असुरक्षित राज्यों में टॉप पर स्थान दिया है। नागरिक सुरक्षा को लेकर 100 में से 33.04 अंक मिले हैं। यह देश के 36 राज्यों में सबसे खराब स्थिति है। रिपोर्ट में सबसे सुरक्षित राज्य नागालैंड को बताया गया है।

रिपोर्ट में ओडिशा को 34.86 अंक देकर दूसरे स्थान पर रखा गया है। असम को 35.24 अंक के साथ देश में तीसरे नंबर का सबसे असुरक्षित राज्य बताया गया है। तेलंगाना को 42.22 और दिल्ली को 43.84 अंक देकर क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रखा गया है।सामाजिक प्रगति सूचकांक रिपोर्ट हरियाणा के लिए इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि केंद्र और राज्य में दोनों जगहों BJP की सरकार है। इसके साथ ही 2024 में लोकसभा चुनाव के बाद ही तुरंत विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाने हैं। अपराध को लेकर राज्य की बिगड़ी स्थिति से हरियाणा की मनोहर लाल सरकार के सामने विकट स्थिति बनी हुई है। विपक्षी दल भी लगातार सरकार पर SPI रिपोर्ट को लेकर निशाना साध रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *