छोटे पर्दे के बेहद पॉपुलर सीरियल्स की लिस्ट में एक नाम है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’। यह सीरीज 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही है। इस सीरीज का हर कलाकार दर्शकों के दिलों में घर कर गया है। अब खबर आ रही है कि इस शो पर फिल्म बनने जा रही है, जिसे सुनकर फैंस काफी खुश हैं।टीवी दुनिया का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 15 साल से लोगों को हंसा रहा है और लोगों के दिलो पर राज कर रहा है। शो दर्शकों के बीच इस तरह लोकप्रिय हो चुका है कि लोग इस शो को अपने परिवार का ही एक हिस्सा मानते हैं। इस सीरियल के सभी कलाकार अपने किरदार के नामों से जानो जाते हैं ना कि अपने रियल नाम से। हालांकि दिशा वकानी से लेकर शैलेश लोढ़ा तक करीब 12 लोग अब तक इस शो को छोड़ चुके हैं। इतना ही नहीं तारक मेहता शो के लीड डायरेक्टर मालव राजदा ने भी शो को छोड़ दिया था, लेकिन अब शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जल्द ही शो पर फिल्म बनने जा रही है।
