लैंड फॉर जॉब स्कैम: मीसा भारती की ED पूछताछ पूरी

लैंड फॉर जॉब स्कैम: मीसा भारती की ED पूछताछ पूरी

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में लालू परिवार को आज फिर केंद्रीय एजेंसियों के सवालों से दो-चार होना पड़ा। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीबीआई तो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंची। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार 25 मार्च को फिर से पूछताछ की। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के साथ-साथ सीबीआई ने भी आज लालू परिवार के दो सदस्यों से पूछताछ की। लालू यादव की बेटी मीसा भारती ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंची। तो दूसरी ओर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचे। केंद्रीय एजेंसी से पूछताछ के बाद दोनों अब वहां से निकल चुके हैं। लैंड फॉर जॉब स्कैम में इससे पहले केंद्रीय एजेंसी लालू यादव, राबड़ी देवी सहित कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसी मामले में ईडी ने बीते दिनों बिहार, दिल्ली, यूपी में लालू परिवार के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। जहां से कई दस्तावेज, कैश के साथ-साथ विदेशी मुद्रा भी बरामद किया गया था।लैंड फॉर जॉब स्कैम में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचीं मीसा भारती अब से थोड़ी देर पहले वहां से निकली। 11 बजे के करीब मीसा भारती ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंची थी। 2.40 के करीब वो ईडी दफ्तर से निकली। मीसा से हुई पूछताछ के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मीसा के ईडी दफ्तर से निकलने की तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *