अमृतपाल ने वीडियो जारी कर सरकार को दी चुनौती;

अमृतपाल ने वीडियो जारी कर सरकार को दी चुनौती;

वारिस पंजाब दे प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब का माहौल गरम है। बीते 12 दिनों से पंजाब पुलिस उसे खोज रही है। इस बीच आज अमृतपाल सिंह ने एक वीडियो जारी कर पूरी दुनिया के सिख संगठनों को एकजुट होने की अपील की है।बीते 12 दिनों से पंजाब पुलिस से आंखमिचौली खेल रहे वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह ने वीडियो जारी कर सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है। अमृतपाल सिंह ने वीडियो मैसेज में पूरी दुनिया के सिख संगठनों को एकजुट होने की अपील की है। साथ ही उसने अपनी गिरफ्तारी और साथियों की गिरफ्तारी पर भी बात कही है। पंजाबी में जारी अपने वीडियो संदेश में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह देश-विदेश में बसे सिख समाज से बैसाखी पर सरबत खालसा (धर्मसभा) बुलाने की अपील करता दिख रहा है। वीडियो में वो यह कहता सुनाई दे रहा है कि यह सिर्फ मेरी गिरफ्तारी का मसला नहीं है। मुझे गिरफ्तारी देने से डर नहीं लगता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *