कोच्चि एयरपोर्ट पर 49.5 लाख का अवैध सोना जब्त;

कोच्चि एयरपोर्ट पर 49.5 लाख का अवैध सोना जब्त;

देशभर में सबसे ज़्यादा गोल्ड स्मगलिंग के मामले केरल में देखने को मिलते हैं। और केरल की बात की जाएं, तो कोच्चि एयरपोर्ट पर सबसे ज़्यादा गोल्ड स्मगलिंग के मामले सामने आते हैं। कल ही कोच्चि एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग का मामला सामने आया था और आज ही इस तरह का एक और मामला सामने आया है जब कोच्चि एयरपोर्ट पर लाखों का अवैध सोना जब्त किया गया है।देश में अक्सर ही सोने की तस्करी (Gold Smuggling) के मामले देखने को मिलते हैं। बाहर से सोना खरीदकर देश में लेन पर उस पर कस्टम ड्यूटी चुकानी होती है। कस्टम ड्यूटी से बचने के लिए लोग अवैध तरीके से छिपाकर सोना लाते हैं। इन्हें एयरपोर्ट पर जब्त करने के कई मामले आए-दिन सामने आते रहते हैं। देश में इस तरह के सबसे ज़्यादा मामले केरल (Kerala) में देखने को मिलते हैं। केरल में कोच्चि एयरपोर्ट (Kochi Airport) पर आए-दिन गोल्ड स्मगलिंग के मामले देखे जाते हैं। कल ही कोच्चि एयरपोर्ट पर 48 लाख रुपये का अवैध सोना जब्त किया गया था और आज इस तरह का एक और मामला सामने आया है। आज गुरुवार, 30 मार्च को कोच्चि एयरपोर्ट पर अवैध तरीके से छिपाकर लाए जा रहे सोने को जब्त कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *