अपने घरेलू मैदान पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम ने 16 ओवर में सात विकेट खोकर 146 रन बना पाई। इस समय तक कोलकाता की टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत सात रन से पीछे थी। इसी वजह से कोलकाता को इसी अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का दूसरा मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए बारिश से वधित इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम की मदद से पंजाब ने कोलकाता को 7 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब ने इस टीम ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम ने 16 ओवर में सात विकेट खोकर 146 रन बनाए। लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई। कोलकाता के लिए शार्दुल ठाकुर तीन गेंद में आठ रन और सुनील नरेन दो गेंद में सात रन बनाकर खेल रहे थे। कोलकाता को जीत के लिए 24 गेंद में 46 रन की जरूरत थी और ऐसा लग रहा था कि सुनील नरेन कोलकाता को लक्ष्य के पार पहुंचा देंगे। लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया। इस समय तक कोलकाता की टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत सात रन से पीछे थी। इसी वजह से कोलकाता को इसी अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
कोलकाता के लिए इंपेक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर 28 गेंद में 34 रन, आंद्र रसेल 19 गेंद में 35 रन और कप्तान नीतीश राणा 17 गेंद में 24 रन बनाए। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस और राहुल चाहर ने एक – एक विकेट झटके। अर्शदीप को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।