शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 35 नए केस मिले। जबकि इससे पहले 10 से 15 केस सामने आ रहे थे। वहीं (Corona case in raipur) सबसे ज्यादा केस रायपुर में मिले है।छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना पैर पसार रहा है। शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 35 नए केस मिले। जबकि इससे पहले 10 से 15 केस सामने आ रहे थे। वहीं सबसे ज्यादा केस रायपुर में मिले है।हालांकि राहत की खबर यह है कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 6 लोग होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेशभर में 1479 सैंपल की जांच की। इसमें 2.37% पॉजिटिविटी रेट के साथ 35 लोग संक्रमित पाए गए हैं। रायपुर के बाद सबसे ज्यादा 5 मरीज धमतरी, 4-4 कोंडागांव व बिलासपुर, दुर्ग से 3, जशपुर, जांजगीर, कांकेर व राजनांदगांव से 2-2 और कोरिया व बेमेतरा से 1-1 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं। अब तक प्रदेश के 14 जिले कोरोनामुक्त हैं।
