देश में कोरोनावायरस केस के मामले में आज दूसरे दिन मंगलवार 4 अप्रैल को भी थोड़ी कमी देखने को मिली। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 3038 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि, देश में ओमिक्रोन के सब.वैरिएंट के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
