ट्विटर के आला मालिक एलन मस्क ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करना शुरू कर दिया है। बस इसके बाद ट्विटर यूजर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। पर कुछ शुभकामनाएं भी दी।ट्विटर प्रमुख एलन मस्क ने एक कमाल का काम किया है। जानकर आप खुश हो जाएंगे। तो ट्विटर सुप्रीमो एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू कर दिया है। सोमवार को, उन 195 व्यक्तियों की सूची में पीएम मोदी का नाम प्रदर्शित करने वाला एक स्क्रीनशॉट सामने आया, जिन्हें एलन मस्क फॉलो करते हैं।
