पंजाब पुलिस को ‘वारिस पंजाब डे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। भगोड़े अमृतपाल सिंह के साथ काफी समय तक साया बनकर चल रहे पप्पलप्रीत सिंह को कल एक ज्वाइंट ऑपरेशन में पंजाब के कथुनंगल से गिरफ्तार किया। पप्पलप्रीत को पुलिस ने असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया है। पंजाब पुलिस मंगलवार सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर फ्लाइट में अमृतसर से असम लेकर गई। पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद अब पंजाब पुलिस को अमृतपाल से जुड़े कई राज पता लगाने में मदद मिलेगी।
