इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 23वां मुक़ाबला गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस करीबी मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया। यह राजस्थान की इस सीजन चौथी जीत है और वह 8 अंकों के साथ अंक तालिका के टॉप पर बनी हुई है।गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाए। गुजरात के लिए डेविड मिलर ने 46 और शुभमन गिल ने 45 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 28, अभिनव मनोहर ने 27 और साई सुदर्शन ने 20 रन का योगदान दिया। ऋद्धिमान साहा चार और राशिद खान एक रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए। संदीप ने दो विकेट भी लिए। ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।राजस्थान रॉयल्स को छठा झटका 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। मोहम्मद शमी ने ध्रुव जुरेल को मोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। ध्रुव ने शमी की पहली गेंद पर सिक्स लगाया था। वह 10 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अश्विन ने आकार एक सिक्स और एक चौका लगाया और फिर वे राहुल तेवतिया को कैच दे बैठे। अश्विन ने तीन गेंद पर 10 रन बनाए। आखिरी ओवर में राजस्थान को 7 रनों की जरूरत थी। शिमरोन हेटमायर ने सिक्स मारकर इस मैच को जीता दिया। हेटमायर ने 26 गेंद पर 56 रन बनाए। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने तीन, राशिद खान ने दो, हार्दिक पांड्या ने एक विकेट झटका।
