दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने फिर से झटका दिया है। सोमवार को कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को फिर से बढ़ा दी गई है। दिल्ली की नई शराब नीति केस में गिरफ्तार सिसोदिया को सोमवार को राउज ऐवन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से कोर्ट ने सीबीआई वाले मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 27 अप्रैल तक के लिए जबकि ईडी वाले मामले में न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने का मतलब है कि सिसोदिया को 29 अप्रैल तक जेल में भी रहना होगा। मालूम हो कि सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पहले भी बढ़ाई जा चुकी है। सिसोदिया की गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत को लगातार बढ़ाए जाने पर आप पहले भी केंद्र सरकार पर हमला बोल चुका है। आप का कहना है कि सरकार आम आदमी पार्टी को परेशान करने के लिए यह सब करवा रही है।
