खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ सुप्रीमो भगोड़े अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह को मोगा में अरेस्ट किया। उसकी गिरफ्तारी के बाद पंजाब के IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहाकि, पंजाब में क़ानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बना हुआ है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई अशंका नहीं है। वारिस पंजाब दे सुप्रीमो अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी का ब्यौरा देते हुए चंडीगढ़ में IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहाकि, अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़ NSA के वारंट जारी हुए थे जिसके बाद उसकी गिरफ़्तारी NSA के अधीन हुई है। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान पंजाब के लोगों ने शांति, क़ानून व्यवस्था बनाई रखी जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। हमने ऑपरेशन चलाकर सुबह 6:45 पर गिरफ़्तार किया था।
