टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन की बना पाई। दिल्ली के चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाये। दिल्ली के लिए अमन खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। अमन ने अंडर प्रेशर बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद पर तीन्न सिक्स और तीन चौके की मदद से 51 रन बनाए। वहीं एक बार फिर ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 30 गेंद पर 27 रन बनाए। रिपल पटेल ने आखिरी में 13 गेंद पर 23 रन बनाए। गुजरात टाइटन्स के लिए मोहम्मद शामी नें चार ओवर में मात्र 11 रन देते हुए चार विकेट झटके।
ओवर की दूसरी गेंद हार्दिक पांड्या ने ओवरस्टेप कर नो बॉल फेंकी। इस पर प्रियम गर्ग ने शॉर्ट मिड-विकेट पर शॉट खेला। प्रियम ने वॉर्नर को रन के लिए कॉल किया और फिर खुद वापस लौट गए। तब तक नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद वॉर्नर हाफ क्रीज तक आ चुके थे। राशिद ने दौड़ते हुए विकेट के पास पहुंचकर वॉर्नर को रन आउट किया। वॉर्नर दो रन ही बना सके।