वित्तीय संकट झेल रही गो फर्स्ट एयरवेज ने मंगलवार को ऐलान किया कि कल से यानी 3 मई से अगले तीनों तक अपनी सभी शेड्यूल फ्लाइट को कैंसिल कर दी गई है। नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि बिना किसी सूचना के एयरलाइंस ने ये फैसला किया है। डीजीसीए ने कहा कि गो फर्स्ट तय शेड्यूल का पालन करने में विफल रहा है जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना होगा। ये शेड्यूल के अप्रूवल के अनुपालन के खिलाफ है। वहीं कंपनी के सीईओ ने बताया कि उन्होंने NCLT में दिवालिया के लिए भी एप्लिकेशन डाला है। सोशल मीडिया पर ये यात्री एयरलाइंस के उड़ान रद्द करने के फैसले पर भड़के हुए हैं। एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
