विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एससीओ बैठक के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की मौजूदगी में पाकिस्तान पर बड़ा हमला किया है। जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान आतंक की इंडस्ट्री का प्रवक्ता है। पाकिस्तान की किसी भी बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
गोवा में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जल्द पीओके खाली करने के लिए भी कहा है। वह आतंकी इंडस्ट्री के प्रवक्ता हैं। उसकी बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने पाकिस्तान की विश्वसनीयता लगातार घट रही है। भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्ते सामान्य नहीं हैं। सीमा पर हालात सुधरने तक ये रिश्ते सामान्य हो भी नहीं सकते।