विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। डब्लयूएचओ ने कोविड को लेकर कहा कि कोविड अब पब्लिक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं रह गया है। इमरजेंसी कमेटी की 15वीं बैठक यह फैसला किया गया है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि वैश्विक स्वास्थ्य खतरे के रूप में COVID-19 खत्म हो गया है। कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है। डब्लयूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस ने कहा, कल इमरजेंसी कमेटी की 15 वीं बार बैठक हुई। इस दौरान उनसे कहा गया है कि दुनिया में कोविड-19 के वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी के दायरे से बाहर कर दिया जाए। टेड्रोस ने उनकी सलाह को मानकर यह ऐलान कर दिया है।
