मणिपुर में 54 दिनों से जातीय हिंसा लगातार जारी है।राज्य की कुकी और मेइती समुदाय के बीच 3 मई को शुरू हुई इस हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की जान चुकी है और 40 हजार से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है। विपक्ष इस हिंसा पर लगातार पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घेरने की कोशिश में जुटा है। इसी बीच मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने गृहमंत्री शाह से राज्य में शांति व्यवस्था को ठीक करने को लेकर मुलाकात की। दिल्ली में हुई इस मुलाकात में सीएम सिंह ने अमित शाह को हिंसा का पूरा ब्यौरा दिया और दावा किया कि अब हालात पर काफी हद तक काबू कर लिया गया है।
