देश की राजधानी दिललीवासियों महंगाई का करंट लगा है। दिल्ली में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है। पीपीएसी यानी पावर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट के माध्यम से दिल्ली में बिजली शुल्क बढ़ाया गया है। दिल्ली के दक्षिणी, पश्चिमी ट्रांस-यमुना क्षेत्रों, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली वालों की जेब पर इस फैसले का बड़ा असर पड़ेगा। बीएसईएस क्षेत्रों में बिजली की खपत के दामों में लगभग 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। जहां टीपीडीडीएल यानी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड पहले एनडीपीएल बिजली वितरित करती, उन लोगों को इससे राहत मिलेगी। अगले महीने की पहली तारीख से ही बढ़ी हुई दरे लागू होगी।
