बिहार की नीतीश कैबिनेट ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए बिहार में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया में नए बदलाव को अपनी स्वीकृति दे दी है। अब बिहार में शिक्षक बनने के लिए बिहार का नागरिक होना जरुरी नहीं है। इसका अर्थ यह हुआ कि अब बिहार के अलावा देश के दूसरे राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के कैंडिडेट भी शिक्षक बहाली प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। नीतीश कैबिनेट ने यह फैसला तब लिया जब आवेदन की चल रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट में चल रहे मामलों को देखते हुए ही सरकार ने यह फैसला लिया है ताकि बहाली प्रक्रिया में कोई दिक्कत ना आए। मालूम हो कि बिहार में फिलहाल 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन 15 जून 2023 से 12 जुलाई तक चलेगा।
