देशभर में प्री मानसून और मानसून के आने से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी हो गया है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश, आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया है। इस बीच हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर आई है। सड़कों पर सैलाब बह रहा है। बता दें कि राज्य में अब तक भूस्खलन और डूबने सहित बारिश से संबंधित घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
