राष्टीय जांच एजेंसी रविवार को बैन आर्गनाइजेशन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पूर्व कार्यकर्ताओं के घर पर छापेमारी कर रही है। एनआईए की कार्रवाई केरल के मलप्पुरम जिले के रिरूर में हो रही है। मलप्पुरम जिला पुलिस के सूत्रों ने सामाचार एजेंसी आइएनएस को को बताया कि उन्हें रेड के बारे में कुछ समय पहले ही जानकारी दी गई है।बता दें कि एनआईए की कार्रवाई सुबह से ही चल रही है। इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में PFI मुख्यालय, ग्रीन वैली पर रेड डाली थी और उसे सील कर दिया था।
