सीएम बघेल ने BJP पर कंसा तंज;

सीएम बघेल ने BJP पर कंसा तंज;

कांग्रेस रविवार को धरसींवा, रायपुर ग्रामीण और रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट में संकल्प शिविर किया। इसमें कार्यकर्ताओं ने पार्टी से टिकट मिलने वाले प्रत्याशी को जीतने का संकल्प लिया। शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और प्रभारी सचिव सप्तगिरि शंकर उल्का ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीत के मंत्र दिए। इस दौरान सीएम ने भाजपा पर तीखा हमला बोला।संकल्प शिविर में सीएम बघेल ने कहा, कांग्रेस जोड़ने का काम करती है और भाजपा तोड़ने का काम करती है। कांग्रेस पार्टी के नेता सभी के सुख-दुख में खड़ी होती है और सभी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम में जाते हैं। इसे देखकर भाजपा को तकलीफ होती है। ये नफरत फैलाकर तोड़ने का काम करते हैं। वे चाउर वाले बाबा बनते थे और गरीबों का राशन खा गए। इन्होंने शौचालय बनाने में भी फर्जीवाड़ा किया। जिसने यह रिपोर्ट उजागर की, उस अधिकारी को नौकरी से हटा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *