ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में 1.6 बिलियन डॉलर यानी करीब 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी। कंपनी ने सोमवार देर रात ताइवान में एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देकर इसकी घोषणा की।
कंपनी ने बताया कि कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के लिए योजना बनाई जा रही हैं। ये निवेश ऑपरेशनल जरुरतों को लेकर किया जाएगा। इसके अलावा फॉक्सकॉन ने निवेश कहां और कैसे किया जाएगा, इसकी डिटेल्स शेयर नहीं की है।
कंपनी के रिप्रजेंटिव वी ली ने प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए बताया था कि, ‘फॉक्सकॉन ने भारत में अपने वर्कफोर्स और इन्वेस्टमेंट को दोगुना करने की योजना बनाई है।’
उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा, ‘आपके नेतृत्व में भारत में फॉक्सकॉन तेजी से विकसित हुई है। हम भारत में रोजगार, FDI और बिजनेस के साइज को दोगुना करने का लक्ष्य रखते हुए, अगले साल आपको एक बड़ा जन्मदिन का उपहार देने के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे।’