देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तरी राज्यों में अब ठंड का प्रचंड बढ़ने वाला है, क्योंकि अब बर्फीली हवाओं के तेज चलने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक कई दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली, राजस्थान समेत कई उत्तरी राज्यों में ठंडी हवाएं आ रही हैं। बीते सोमवार को उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ से आने वाली इन हवाओं की रफ्तार भी बढ़ी है। इसके कारण सुबह-शाम ठिठुरन के साथ ही धूप होने के बावजूद गलन महसूस की जा रही है।भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी किेए गए अनुमान के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रह सकता है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत के इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।
