क्रिसमस और नए साल से पहले देश में कोरोना के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं। पहला खतरनाक जेएन.1 वैरिएंट केरल में डिटेक्ट हो चुका है। एहतियातन केंद्र सरकार अलर्ट पर आ गई है। इसके मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आज सभी राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर के साथ हाई लेवल मीटिंग की। इस उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना के नए वैरिएंट के संक्रमण के खतरे और उससे निपटने की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान मनसुख मंडाविया ने कहा कि हमें इस वायरस से सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र और राज्य को मिलकर काम करने की जरूरत है। जल्द ही अस्पतालों को तैयारियों की मॉक ड्रिल करनी शुरू होगी और बाहर से आने वाले लोगों के लिए राज्यों को आरटी-पीसीआर टेस्ट भी पर्याप्त मात्रा में बढ़ाने होंगे।
