आधा जनवरी बीत जाने के बाद भी ठंड का प्रकोप जारी है, मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक में भयंकर शीतलह पड़ रही है। दिल्ली-पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, बुधवार को यूपी, बिहार, झारखंड और राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। वहीं मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। इसके साथ ही IMD की तरफ से जारी की गए बुलेटिन के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।बता दें कि 18 जनवरी को सुबह दिल्ली-राजस्थान, यूपी, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला है। बता दें कि इन राज्यों में 22 जनवरी तक रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहनी की संभावना है। वहीं, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 19 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट है। हालांकि राहत की बात यह है कि अगले तीन दिनों के दौरान पर्वी भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा।
