पूरे देश में इस समय सर्दी का सितम जारी है। बिहार में प्रचंड शीतलहर का कहर जारी है। वहीं हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच हल्की बारिश हुई है। दिल्ली में गिरते तापमान और घने कोहरे की वजह से ट्रेन-फ्लाइट्स पर भी असर पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कल हल्के से लेकर घना कोहरा रहने वाला है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दी अपना तेवर दिखा रही है। पहाड़ोंं की ठंड हवा ने मैदानी इलाके में सर्दी बढ़ा दी है। राजस्थान, यूपी, बिहार, पंंजाब, हरियाणा और एमपी सहित कई राज्यों में बर्फबारी का असर देेखने को मिल रहा है।
