अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। 23 जनवरी से मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। पहले दिन मंगलवार को तकरीबन 5 लाख श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के दर्शन किए। दर्शन के लिए आज यानी दूसरे दिन भी सुबह 4 बजे से श्रद्धालु राम मंदिर के बाहर खड़े हो गए।राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर के कपाटभक्तों के लिए खुल गए हैं। रामलला के दर्शन के लिए पहले दिन मंगलवार को भारी भीड़ उमड़ी। पहले ही दिन करीब 5 लाख लोगों ने मंदिर में दर्शन किए। श्रद्धालुओं भीड़ को को संभालने के लिए 8000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए। हालांकि, अत्यधिक भीड़ के चलते प्रशासन को फिर परेशानियों का सामना करना पड़ा।
