जमीन घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। उन्हें आज यानी शुक्रवार को एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट ने 5 दिन की ईडी रिमांड में भेज दिया है। इससे पहले पूर्व सीएम सोरेन को कोर्ट ने एक दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था। बता दें कि 31 जनवरी को झारखंड ईडी अधिकारियों ने उनसे करीब आठ घंटे लंबी बातचीत के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे गिरफ्तार किया था।
