IPL में रॉयल्स की चेन्नई के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी जीत, सैमसन और तेवतिया जीत के हीरो; सीएसके के खिलाफ 9वीं जीत

IPL में रॉयल्स की चेन्नई के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी जीत, सैमसन और तेवतिया जीत के हीरो; सीएसके के खिलाफ 9वीं जीत

आईपीएल के 13वें सीजन के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 16 रन से हरा दिया। शारजाह में खेले गए मैच में रॉयल्स ने 217 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में चेन्नई 6 विकेट गंवाकर 200 रन ही बना सकी। आईपीएल में रॉयल्स की चेन्नई के खिलाफ यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 28 मार्च 2010 को अहमदाबाद में 17 रन से शिकस्त दी थी। 

रॉयल्स की जीत के हीरो संजू सैमसन और स्पिनर राहुल तेवतिया रहे। सैमसन ने 32 बॉल पर 74 रन की पारी खेली थी। वहीं, तेवतिया ने चेन्नई के तीन खिलाड़ियों को आउट किया।

सैमसन ने 19 बॉल पर फिफ्टी लगाई

रॉयल्स ने 7 विकेट गंवाकर 216 रन बनाए, जो यूएई में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 18 अप्रैल 2014 को किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ ही 206 रन बनाए थे। सैमसन के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने 69 रन की पारी खेली। स्मिथ ने लीग की 9वीं और संजू सैमसन ने अपनी 11वीं फिफ्टी लगाई। साथ ही सैमसन 19 बॉल पर फिफ्टी लगाने वाले 8वें प्लेयर भी बने।

आर्चर ने आखिर में 8 बॉल पर 27 रन की पारी खेली

चेन्नई की पारी के हाइलाट्स

ओवररन बनेबैट्समैनबॉलर
0-536/0मुरली विजय: 19 रन
6-1046/4शेन वॉटसन:16रनराहुल तेवतिया: 3 विकेट
11-1549/1फाफ डु प्लेसिस: 24 रनटॉम करन: 1 विकेट
16-2066/1फाफ डु प्लेसिस: 41 रनजोफ्रा आर्चर: 1 विकेट

राजस्थान की पारी के हाइलाट्स

ओवररन बनेबैट्समैनबॉलर
0-540/1स्टीव स्मिथ: 17 रनदीपक चाहर: 1 विकेट
6-1079/0संजू सैमसन: 50 रन
11-1535/3स्टीव स्मिथ: 16 रनलुंगी एनगिडी: 1 विकेट
16-2062/3जोफ्रा आर्चर: 27 रनसैम करन: 2 विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *