ब्रिटेन में कोरोना से जुड़ी पाबंदियां सख्त, संक्रमित मिलने के बावजूद सेल्फ आइसोलेट न होने पर 9.56 लाख रु. का जुर्माना; दुनिया में 3.09 करोड़ केस

ब्रिटेन में कोरोना से जुड़ी पाबंदियां सख्त, संक्रमित मिलने के बावजूद सेल्फ आइसोलेट न होने पर 9.56 लाख रु. का जुर्माना; दुनिया में 3.09 करोड़ केस

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3.10 करोड़ से ज्यादा हो गया है। शनिवार को 2 लाख 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 26 लाख 54 हजार 185 से ज्यादा हो चुकी है। वहीं, अब तक 9 लाख 62 हजार 553 मौतें हो चुकी हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार से देश में कोरोना से जुड़ी नई पाबंदियों का ऐलान किया। देश में संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। इसके बाद भी लोग सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स नहीं मान रहे। यही वजह है कि पाबंदियां सख्त की गई हैं। पॉजिटिव आने के बावजूद सेल्फ आइसोलेशन में नहीं जाने वाले लोगों पर 13 हजार डॉलर (करीब 9.56 लाख रु.) का जुर्माना लगाया जाएगा।

विदेश से लौटने के बाद क्वारैंटाइन में रहने के नियम तोड़ने पर लगने वाले जुर्माने की रकम भी बढ़ा दी गई है। जॉनसन ने कहा है कि जो लोग वर्क फ्रॉम होम नहीं कर सकते और महामारी की वजह से घर पर बैठने को मजबूर हैं, उन्हें सरकार की ओर से 500 पाउंड (करीब 47 हजार रु.) दिए जाएंगे।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका69,67,4202,03,82842,23,693
भारत54,05,25286,79643,03,043
ब्राजील45,28,3471,36,56538,20,095
रूस11,03,39919,4189,09,357
पेरू7,62,86531,3696,07,837
कोलंबिया7,58,39824,0396,27,685
मैक्सिको6,94,12173,2584,96,224
साउथ अफ्रीका6,59,65615,9405,89,434
स्पेन6,57,62715,940उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना6,22,93412,7994,78,077

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *