रूस के कजान में BRICS का 16वीं समिट चल रही है। पुतिन ने BRICS देशों के नेताओं के लिए डिनर होस्ट किया। डिनर के दौरान पुतिन के साथ मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग म्यूजिकल कन्सर्ट का लुत्फ उठाते दिखे। इस दौरान बीच में पुतिन बैठे थे और दोनों तरफ कुर्सी पर PM मोदी और जिनपिंग थे।
प्रधानमंत्री मोदी आज जिनपिंग से शाम 4:40 बजे मुलाकात करेंगे। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव कम करने घोषणा के बाद दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। 2020 में गलवान झड़प के बाद रिश्तों में आए तनाव के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बाइलेटरल मीटिंग होगी।