मुंबई में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का पहला मामला सामने आया है। मुंबई के पवई इलाके के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती छह महीने के शिशु में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में एचएमपीवी मामलों की संख्या बढ़कर तीन और देशभर में 9 हो गई है।जानकारी के मुताबिक, खांसी और कंजेशन के चलते संक्रमित बच्ची का ऑक्सीजन का स्तर 84 प्रतिशत तक गिर गया था। जिसके चलते उसे 1 जनवरी को हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लक्षण को देखते हुए डॉक्टरों ने उसका नया रैपिड पीसीआर टेस्ट किया जिसका परिणाम सकारात्मक आया।
डॉक्टरों ने कहा कि एचएमपीवी संक्रमित बच्ची का आईसीयू में इलाज किया गया। पांच दिनों तक भर्ती रहने के बाद बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।