इंडियन प्रीमियर लीग :गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग :गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 14वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेल गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने जोस बटलेर के तूफानी अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया।एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 170 रन का टारगेट 17.5 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। जोस बटलर ने 39 बॉल पर नाबाद 73 रन और शेरफन रदरफोर्ड ने 18 बॉल पर नाबाद 30 रन बनाए। साई सुदर्शन 49 रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिले।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से लियम लिविंगस्टन (54 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। जितेश शर्मा ने 33 और टिम डेविड ने 32 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए। साई किशोर को 2 विकेट मिले। अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।

डोनो टीमों के प्लेइंग-11 :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

इम्पैक्ट: रसिख सलाम।

गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *