गर्मी ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली से लेकर हरियाणा तक लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने भीषण गर्मी और लू की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते आने वाले दिनों में हालात और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। आइए, जानते हैं कि इस प्रचंड गर्मी का असर दिल्ली, हरियाणा और आसपास के इलाकों में किस तरह देखने को मिल रहा है।राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। आज सोमवार को 14 जिलों में हीटवेव का अलर्ट है। रविवार को बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पिछले 26 साल में बाड़मेर में अप्रैल के पहले हफ्ते में यह सबसे ज्यादा तापमान है।मध्य प्रदेश में भी भीषण गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। रविवार को भोपाल का तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इस सीजन में यह सबसे ज्यादा है।मौसम विभाग ने 11 दिन तक देश के अधिकतर राज्यों में लू चलने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने अनुमान लगाया है। 10 अप्रैल तक राजस्थान, गुजरात के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर जा सकता है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अप्रैल के पहले हफ्ते में तापमान ने तेज उछाल लिया है, जो 3 डिग्री से लेकर 6.9 डिग्री तक बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अब दिन के वक्त लू का प्रकोप शुरू हो गया है, जिससे गर्मी और तीखी होने वाली है।
