जानिए देश में मौसम का हाल

जानिए देश में मौसम का हाल

देशभर में गर्मी का दौर जारी है।छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी आंधी-तूफान आने की आशंका है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।मौसम विभाग ने सोमवार को 23 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।मध्य प्रदेश के सीधी में रविवार को पारा 44° के पार पहुंच गया, जबकि 40 शहर ऐसे रहे जहां तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। उधर, असम, मेघालय, मिजोरम अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश हुई।जम्मू-कश्मीर के रामबन में रविवार को बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई। करीब 200 घरों को नुकसान पहुंचा। इसके अलावा उधमपुर में नेशनल हाईवे 44 बंद हो गया।भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल के साथ मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से के शहरों में भी गर्मी बढ़ गई है। रविवार को सीधी में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि 40 शहर ऐसे रहे, जहां तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *