मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।राजस्थान के 17 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में अगले 2 दिन अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में अगले चार दिन आंधी-बारिश की संभावना है। 23-25 मई के बीच कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में मई महीने में अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है। बुधवार को ओले, बारिश और आंधी का दौर रहा। वहीं, कुछ शहरों में तेज गर्मी भी रही। ऐसा ही मौसम गुरुवार को भी बना रहेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग में लू और भोपाल, इंदौर समेत 35 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बिहार के 19 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश की संभावना है।
