सनराइज़र्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों से हराया

सनराइज़र्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से हरा दिया। यह कोलकाता नाइट राइडर्स की टूर्नामेंट इतिहास में सबसे बड़ी हार है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस जीत के साथ सनराइज़र्स हैदराबाद ने छठे स्थान पर रहकर अपना सीजन फिनिश किया। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स 8वें नंबर पर रही।

रविवार को सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने हेनरिक क्लासन के शतक और ट्रैविस हेड की फिफ्टी के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना दिए। सुनील नरेन ने 2 विकेट लिए। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 168 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हर्ष दुबे, ईशान मलिंगा और जयदेव उनादकट ने 3-3 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *