भारत आधिकारिक तौर पर जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। नीति आयोग के CEO बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने 24 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। भारत ने यह उपलब्धि अपनी इकोनॉमिक पॉलिसी के कारण हासिल की है।
नीति आयोग ने कहा है कि भारत में दूसरे देशों के मुकाबले आईफोन बनाना सस्ता है। भारत एपल को आईफोन बनाने के लिए सस्ते और बेहतर विकल्प ऑफर करता है। नीति आयोग का यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आईफोन मैन्युफैक्चरिंग पर टैरिफ लगाने की धमकी के बाद आया है।