देश के 9 राज्यों में मानसून पहुंच चुका है। 24 मई को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी को कवर करने बाद मानसून ने 25 मई को पूरा गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्से समेत मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड को कवर किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ की वजह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इस वजह से आने वाले 4 दिन तक आंधी और बारिश का अलर्ट है। यूपी में मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तराई और पूर्वी इलाकों में नमी युक्त हवा चलेगी। दक्षिणी यूपी के इलाकों व वाराणसी परिक्षेत्र में बूंदाबादी हो सकती है। झारखंड में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। लगभग हर दिन प्रदेश के जिलों में दोपहर बाद बारिश हो रही है। इधर देशभर में मानसून की रफ्तार तेज है। हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिन तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना है। खासकर कल और परसों बारिश के साथ ओलावृष्टि और तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
