देश के 6 राज्यों में आज मॉक ड्रिल होगी। इनमें राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, गुजरात और चंडीगढ़ शामिल हैं। इसे ‘ऑपरेशन शील्ड’ नाम दिया गया है।
इन राज्यों में पहले गुरुवार को ड्रिल होने वाली थी, लेकिन फिर स्थगित कर दी गई थी।
इससे पहले 7 मई को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल हुई थी। इसमें नागरिकों को हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी गई। यह इसलिए किया गया ताकि युद्ध की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।