कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘नरेंदर सरेंडर’ वाले बयान पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का पलटवार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘नरेंदर सरेंडर’ वाले बयान पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का पलटवार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘नरेंदर सरेंडर’ वाले बयान पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है। नड्डा ने बुधवार को X पर दो पोस्ट किए। इसमें उन्होंने राहुल गांधी से कहा- राहुल गांधी, सरेंडर आप करते होंगे, क्योंकि आपका इतिहास ही ऐसा रहा है। भारत कभी सरेंडर नहीं करता। सरेंडर आपकी पार्टी कांग्रेस की डिक्शनरी में है, आपके DNA में है।

नड्डा ने लिखा, ‘पाकिस्तान तो रोते-रोते दुनिया को बता रहा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 18 जगह हमला करके सब कुछ तबाह कर दिया और राहुल गांधी देश के सरेंडर की बात कर रहे हैं। उनको पता होना चाहिए कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की घोषणा सरकार ने नहीं, बल्कि भारतीय सेना के अधिकारियों ने की थी।

भाजपा अध्यक्ष ने आगे लिखा, ‘जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में तबाही मचाई, उसके बाद पाकिस्तान की जनता से लेकर उसकी सेना और उसके प्रधानमंत्री ने भी वो कहने की हिम्मत नहीं की, जो राहुल गांधी बोल रहे हैं। उन्होंने जो कहा, वह देशद्रोह से कम नहीं है।

दरअसल, राहुल गांधी ने मंगलवार को भोपाल में मोदी के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘ट्रम्प का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए। BJP-RSS वालों को मैं अच्छी तरह से जानता हूं। इन पर थोड़ा सा दबाव डालो, थोड़ा सा धक्का मारो। ये डरकर भाग जाते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *