रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने आज बैठक के बाद एक बड़ा फैसला सुनाया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गवर्नर संजय मल्होत्रा ने ऐलान किया कि रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट (0.5%) की कटौती की गई है, जिसके बाद रेपो रेट 6% से घटकर 5.5% हो गया है। यह 2025 में तीसरी बार रेपो रेट में कटौती है, जिससे होम लोन, ऑटो लोन और अन्य कर्ज की EMI में कमी आने की उम्मीद है।
