अहमदाबाद में एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के पूरे बोइंग 787 बेड़े की गहन सुरक्षा जांच का आदेश दिया था। डीजीसीए ने अपने बयान में कहा कि कुल 24 बोइंग 787 विमानों का आवश्यक सुरक्षा निरीक्षण किया गया। सभी विमान मौजूदा विमानन सुरक्षा मानकों के अनुरूप पाए गए। यह खबर यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।डीजीसीए ने मंगलवार को कहा कि एयर इंडिया ने अहमदाबाद में हुए घातक विमान हादसे के बाद से बोइंग 787 से संचालित होने वाली 66 उड़ानें रद्द कर दी हैं। इस हादसे में इसी मॉडल का एक विमान शामिल था।
