मौसम विभाग ने आज राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर बुधवार रात सोनप्रयाग के पास लैंडस्लाइड हुई और रास्ता बंद हो गया। इस दौरान 40 श्रद्धालु फंस गए। SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लगातार बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 30 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। आज छत्तीसगढ़ के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।हिमाचल प्रदेश के मनाली के सोलंग नाला में स्नो-गैलरी के पास बीती रात 12 बजे बाढ़ आ गई। इससे मनाली को केलांग से जोड़ने वाला हाईवे वाहनों के लिए पूरी तरह बंद हो गया है। BRO की टीम सड़क की बहाली में जुटी हुई है। हरियाणा में आज 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 3 जिलों में तेज बारिश और 14 जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं।मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से- जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के 17 जिलों में गुरुवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट है।
