थोक महंगाई 20 महीने के निचले स्तर पर

थोक महंगाई 20 महीने के निचले स्तर पर

जून महीने के थोक महंगाई घटकर माइनस 0.13% पर आ गई है। ये इसका 20 महीने का निचला स्तर था। इससे पहले अक्टूबर 2023 में ये माइनस 0.56% पर थी। वहीं मई में ये 0.39% और अप्रैल में 0.85% पर थी। रोजाना की जरूरत के सामान और खाने-पीने की चीजों की कीमतों के घटने से महंगाई कम हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *